Tag: फिल्म

spot_imgspot_img

Chandni Singh will uplift the performance of twelve Bhojpuri comedians with her gestures.

निर्माता आनन्द कुमार रूंगटा की भोजपुरी की बिग बजट फिल्म' हम नही सुधरेंगे' का पहला पोस्टर आज शोशल मीडिया पे जारी कर दिया गया है। फिल्म की पोस्टर की बात करे तो पोस्टर और टाइटल से साफ साफ अंदाजा लगा सकते है की फिल्म पूरी तरह कॉमेडी का फूल तड़का लगने वाला है। फिल्म के फर्स्ट लुक में अभिनेत्री चांदनी सिंह एक नए अंदाज में अपने सिर पे एक टोकरी में दर्जनों भोजपुरी के किंग कहे जाने वाले कॉमेडियनो को उठा रखे है। और सारे कलाकारों के चेहरे पे एक अलग अलग रिक्शन दिख रहा है। फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पे सभी लोग तेजी से शेयर भी कर रहे है और पोस्टर की काफी ज्यादा प्रशंसा भी कर रहे है।