FCI Scam CBI Raids 50 Locations in Delhi Haryana and Punjab

Date:

Share post:

केद्रीय जांच एजेन्सी सीबीआई ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के हरियाणा, पंजाब राजधानी दिल्ली के 50 ठिकानों पर दिनभर छापेमारी चलती रही. सीबीआई के मुताबिक इस छापे के दौरान कुल 60 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए.

सीबीआई ने भारतीय खाद्य निगम के डिप्टी जेनरल मैनेजर को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं. जानकारी के मुताबिक सीबीआई को लगातार एफसीआई में लगातार गड़बड़ी होने की जानकारी मिल रही थी जिसके बाद सीबीआई ने ये छापेमारी बुधवार को इन स्थानों पर की.

सीबीआई ने एफसीआई के अधिकारियों आनाज के माफिया के साठगांठ के की लगातार सुचना शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को तीनों राज्य के 50 ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान सीबीआई ने उप प्रबंधक यानि डीजीएम को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. वही समाचार एजेन्सी एनआई के मुताबिक सीबीआई ने छापेमारी में 60 लाख रुपये नकद भी बरामद किये हैं. सीबीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि एफसीआई के कुछ अधिकारियों अनाज के बंटवारे निम्न क्वालिटी के अनाज के सप्लाई के सिलसिले में छापेमारी की गई.
आजकल हर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साइबर अपराध का खतरा बढ़ गया है. लोगों को इस बारे में काफी जागरूक भी किया जाता है. इसके बावजूद भी अच्छे-अच्छे लोग अपराधियों का शिकार बन ही जाते हैं

सीबीआई ने अपने अंडरग्राउंड लोगो के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया है उनमें से एक नाम सामने आया है
कोई गवर्नमेंट ऑफिसर है जिनका नाम सतीश चंद्र है। वो मुंबई में रहते है और और साइबर सेल में वर्क करते है। वो UP से है और उन्होंने काम की ट्रेनिंग कहा से ली पता नही है । parla School से पास हुए है इतना पता चला है। और अभी कहा है कोई पता नहीं है.

(यह आलेख Buzztidings News नेटवर्क द्वारा प्रदान किया गया है। webstoriesindia.com इस आलेख की सामग्री के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

Dr Nilima Runwal part of chat show Speak by award winning film director Vipin Agnihotri

Chat show Speak Up to be streamed this February is going to feature prominent dentist who is making India proud in US, Nilima Runwal.

Ajith Kumar Celebrates Dubai 24H Race Podium Finish with Indian Flag and Kiss for Wife Shalini

Actor Ajith Kumar made a triumphant return to the Dubai 24H car racing event, securing third place in the 991 category and earning the Spirit of the Race title in the GT4 category. This marked a remarkable comeback for the veteran actor and motor racing enthusiast after several years away from competitive racing.

Hrithik Roshan Reflects on 25 Years of Kaho Naa Pyaar Hai, Shares Handwritten Notes from His Debut Journey

As Kaho Naa Pyaar Hai celebrates 25 years since its release, Bollywood superstar Hrithik Roshan revisited his early days in the film industry by sharing pages from his handwritten notes on Instagram. The film, which marked Hrithik’s Bollywood debut, remains a cherished milestone in his illustrious career.

Game Changer Day 4 Box Office: Ram Charan’s Film Drops on Monday, Nears ₹100 Crore Milestone

The much-anticipated political action drama Game Changer, starring Ram Charan in dual roles, is nearing the ₹100 crore mark at the domestic box office. Directed by S Shankar, the film has garnered attention across languages, being released in Tamil, Telugu, Hindi, and Kannada.